श्रीरामपुर में भाजपा का संगठन चुस्त-दुरुस्त करने पहुंचे सांसद मनोज तिग्गा

हुगली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। वर्ष 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इसी क्रम में अलीपुरद्वार के सांसद मनोज तिग्गा शुक्रवार को श्रीरामपुर पहुंचे और श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने एक संगठनात्मक बैठक की। इससे पहले मनोज तिग्गा महेश के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर गए और वहां भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद लिए। इस दौरान भाजपा सांसद के साथ श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष सुमन घोष, रिषड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा सूत्रों के अनुसार मनोज तिग्गा श्रीरामपुर में दो दिनों तक रहेंगे। इस दौरान वे सांगठनिक बैठकें करेंगे एवं पार्टी के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर