सांसद मियां अल्ताफ ने सूरनकोट विधायक के साथ किया पुंछ का दौरा

जम्मू,, 11 मई (हि.स.)। राजौरी-अनंतनाग से सांसद मियां अल्ताफ अहमद और सुरनकोट से विधायक चौधरी मोहम्मद अक़राम ने आज पुंछ का दौरा कर सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का जायज़ा लिया। दोनों जनप्रतिनिधि ज़िला अस्पताल पुंछ पहुंचे जहां उन्होंने गोलाबारी में घायल लोगों की स्थिति की जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से बातचीत की। इसके बाद वे उन परिवारों के घर भी गए जिन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने प्रियजनों को खो दिया। नेताओं ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें हर संभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। सांसद मियां अल्ताफ ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए उचित मुआवज़े की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने उन परिवारों के लिए भी मुआवज़े की बात कही जिनके घर पाकिस्तानी गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर