सांसद रावत ने उठाई उदयपुर से अंतरराष्ट्रीय व रात्रिकालीन हवाई सेवा शुरू करने की मांग
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

उदयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को लोकसभा में उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से नियमित रूप से रात्रि कालीन हवाई सेवाएं एवं विशेष विमानों को रात्रि में भी अनुमति देने के साथ ही नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने की मांग उठाई।
सांसद डॉ. रावत ने लोकसभा में कहा कि झीलों की नगरी उदयपुर एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जिसका इतिहास, संस्कृति, विरासत, प्रकृति और जीवन मूल्य अनुकरणीय है। हाल ही में यह शहर वेडिंग डेस्टिनेशन के आकर्षण का वैश्विक केंद्र बनकर उभरा है, जहां पर प्रति वर्ष देश विदेश से कई प्रख्यात लोग वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए आते हैं।
फिलहाल उदयपुर का हवाईअड्डा सुबह और सांय दो ही शिफ्ट में कार्यरत रहता है। रात्रि काल में डीजीसीए द्वारा अनुमति नहीं होने के कारण शेड्यूल्ड फ्लाइट और प्राइवेट फ्लाइट संचालित नहीं हो पा रही हैं। जबकि यहां रात्रिकालीन हवाई सेवा के लिए सारी सुविधा है। जिसके कारण हजारों यात्रियों एवं पर्यटकों को असुविधा हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता