यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने का प्रस्ताव रखने वाले नेपाली कांग्रेस के सांसद ने मांगी माफी, प्रस्ताव भी वापस लिया
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

काठमांडू, 19 मार्च (हि.स.)। यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने का प्रस्ताव संसद में पेश करने वाले सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सांसद श्याम घिमिरे ने सदन से माफी मांगी है। उन्होंने संसद में पेश किया गया इससे जुड़ा प्रस्ताव भी वापस ले लिया है। घिमिरे नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक हैं।
दो दिन पहले घिमिरे ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव पेश किया था। उनके इस प्रस्ताव का विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया था। मंगलवार को नेपाली कांग्रेस की बैठक में पार्टी के अधिकांश नेताओं ने घिमिरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पार्टी के भीतर से दबाव आने के बाद अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने संसद में माफी मांगने और प्रस्ताव वापस लेने का निर्देशन दिया था।
प्रतिनिधि सभा में बुधवार को घिमिरे ने यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने वाले अपने बयान पर सदन से मांगी मांगी। घिमिरे ने कहा कि उनके इस प्रस्ताव से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करते हैं। उन्होंने कहा कि यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने के अपने प्रस्ताव को वापस ले रहे हैं।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास