डिफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक एमआरआई स्कैनर का उद्घाटन
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
कार्बी आंगलोंग (असम), 06 अगस्त (हि.स.)। आज डिफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक एमआरआई स्कैनर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कार्बी आंगलोंग आटोनोमस काउंसिल (केएएसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य डॉ. तुलीराम रोंगहांग, कार्यकारी सदस्य (ईएम), स्वायत्त परिषद के सदस्य (एमएसी), चेयरमैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस उद्घाटन समारोह में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद थे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रोंगहांग ने कहा कि इस नवीन एमआरआई स्कैनर की स्थापना से रोगों की पहचान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और क्षेत्र के हजारों मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्नत चिकित्सा जांच के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



