सीबीएसई 12वीं परीक्षा में एमएस मेमोरियल स्कूल के छात्रो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पूर्वी चंपारण,13 मई (हि.स.)। 12वीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम में जिले के रघुनाथुर बालगंगा स्थित एम. एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रो ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों में छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त कर स्कूल के शैक्षणिक स्तर को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है।

विज्ञान (बायोलॉजी) संकाय में सोमेश कुमार ने 500 में से 466 अंक (93.2%) प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। सोमेश ने जीवविज्ञान में 95,चित्रकला में 100,भौतिकी 89,रसायन में 92,अंग्रेज़ी 90 अंक प्राप्त किया है।इसी संकाय में दानिश कौसर ने 464 अंक (92.8%) प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। उसने जीवविज्ञान में 95, पेंटिंग में 99, भौतिकी में 91, रसायन में 91 और अंग्रेजी में 87 अंक अर्जित किए। आर्यन कुमार ने 462 अंक (92.4%) प्राप्त किए। उसने जीवविज्ञान में 91,पेंटिंग 99, भौतिकी 91, रसायन 89 व अंग्रेज़ी में 92 अंक हासिल किया है।

विज्ञान संकाय (गणित) में रतन पंकज ने 500 में से 423 अंक (84.4%) प्राप्त किए। उन्होंने गणित में 84, पेंटिंग में 95, भौतिकी में 89, रसायन में 81 और अंग्रेजी में 75 अंक प्राप्त किए। कला संकाय में नवनीत कुमार ने 412 अंक (82.4%) प्राप्त किए। उसने समाजशास्त्र में 84, इतिहास 68, राजनीति विज्ञान 75, पेंटिंग 95 व अंग्रेज़ी में 90 अंक हासिल किया है।वाणिज्य संकाय से नज़रा खातून ने 500 में से 380 अंक (76%) प्राप्त कर संतोषजनक प्रदर्शन किया।

विद्यालय के निदेशक डा.सी.बी सिंह ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, कि यह सफलता छात्रों व शिक्षकों की मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर