एमएसएमई की योजनाओं का लाभ प्रत्येक उद्यमी तक पहुंचाने का कार्य जारी — राकेश सचान 

लखनऊ, 12 जनवरी(हि.स.)। लघु उद्योग भारती के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के क्षेत्रीय सम्मेलन में एमएसएमई, कपड़ा मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एमएसएमई की योजनाओं का लाभ प्रत्येक उद्यमी तक पहुंचाने का कार्य कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार उद्यमी हित में कई योजनाएं चला रही है और जिससे प्र​ति वर्ष कई उद्यमियों को लाभ पहुंचा भी है।

रविवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लघु उद्योग भारती की ओर से क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पावरलूम उद्योग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी लघु उद्योग भारती की तरफ से दी गयी है। पावरलूम उद्योग से जुड़े उद्यमियों के बिजली बिल बकाया संबंधित विषयों की जानकारी कर निस्तारण कराएंगे।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एमएसएमई की योजना से हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, विपणन प्रोत्साहन योजना सहित तमाम योजनाएं चल रही है। नये उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए भी प्रदेश व केन्द्र सरकार कार्य कर रही है।

लघु उद्योग भारती के क्षेत्रीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, प्रदेश महामंत्री भरत थरड, लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अरूण भाटिया, महानगर महामंत्री सुमित मित्तल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर