दरबार साहिब परिसर में भिड़े एसजीपीसी कर्मी, एक की मौत

चंडीगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। अमृतसर स्थित दरबार साहिब में शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कर्मचारियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक कर्मचारी ने अपने ही साथी को तलवारों से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

स्थानीय पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में बताया कि यह घटना गोल्डन टेंपल के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एसजीपीसी मुलाजिम सुखबीर सिंह और दरबारा सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। एसजीपीसी अधिकारियों का कहना है कि दोनों के पारिवारिक संबंध हैं और आज सुबह भी घर पर उनके बीच झगड़ा हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी सुखबीर सिंह ने दरबारा सिंह पर तलवार से 5 बार हमला किया। वह तब तक हमला करता रहा, जब तक दरबारा सिंह बेहोश होकर गिर नहीं गया। घटना के बाद सुखबीर सिंह मौके से फरार हो गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद दरबारा सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर