सोपोर बाईपास पुल पर शुरू हुआ मॅकॅडमाइजेशन कार्य, वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी

जम्मू,, 16 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। सोपोर बाईपास पुल पर मॅकॅडमाइजेशन का काम शुरू हो गया है। यह पुल हजारों दैनिक यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों के लिए जीवनरेखा माना जाता है लेकिन लंबे समय से इसकी खस्ता हालत लोगों के लिए परेशानी और यातायात जाम की वजह बनी हुई थी।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि नए सतह से अब यात्रा सुगम होगी और हादसों में कमी आएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि जनता को स्थायी सुविधा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर