नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवा मतदाताओं को किया जागरूक

कठुआ, 27 सितंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन के मतदाता साक्षरता क्लब ने छात्रों को वोट डालने के उनके अधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में लगभग 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नाटक का विषय उन युवा छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता फैलाना था जो 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं या मतदाता पहचान पत्र के लिए पात्र हैं। इसके अलावा नाटक के माध्यम से छात्रों ने समाज की भलाई के लिए काम करने वाले उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करने का संदेश दिया और उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को बहुत प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ मुनीषा देवी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चौधरी, प्रोफेसर अनूप शर्मा और डॉ. शालू रानी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर