इष्टदेव नागराज की अनुकंपा एवं पितरों की प्रसन्नतार्थ स्व. श्री रामानन्द मैठाणी भ्रातृमंडली के सौजन्य में महाकुंभ स्नान
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/f61b1eb26746059979b0fa9e5639a7f6_2109325318.jpeg)
प्रयागराज, 8 फ़रवरी(हि.स.)। तीर्थराज प्रयाग में होने वाले विश्व के सबसे बड़े समागम ‘महाकुम्भ ’ की विशालता, भव्यता और दिव्यता को कुछ शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। पौष पूर्णिमा से प्रारम्भ होकर महाशिवरात्रि तक लगभग पैंतालीस दिन तक चलने वाले महाकुम्भ विश्व के एकमात्र सबसे विशाल समागम के रूप में भी देखा जा सकता है l
उस समागम में सहभागिता हेतु उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद, भरदार पट्टी के अंतर्गत क्वीला ग्राम वास्तव्य के स्व. श्री रामानन्द जी मैठाणी वंशज भ्रातृमंडली संगठन द्वारा चतुर्दिवसीय प्रयागराज महाकुंभ स्नान एवं अयोध्या दर्शन के अंतर्गत समाचरित मंगलाशासन में मार्गदर्शकों में श्री भरत मणि मैठाणी ने कहा कि पौराणिक कथाओं में कुंभ या अमृत कलश सागर मंथन से निकला था जो की समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए था कुंभ मेला इसी दर्शन का प्रतिनिधित्व करता है l कुंभ एक ऐसा पर्व है जहां समस्त मानव जाति के बीच वंश, वर्ण, धर्म का भेद मिट जाता है l
श्री चद्र प्रकाश मैठाणी ने कहा कि मन का ईश्वरीय सत्ता में लीन होना तथा मोक्ष जैसे उदात्त भाव की कामना से व्यक्ति ऐसे समागम का हिस्सा बनता हैं l यहां विश्व की हर कोने से आने वाले करोड़ों तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को देखना अपने आप में अद्भुत जीवंत और अनूठा अनुभव होता है l
पं श्री मदन मोहन मैठाणी ने कहा विश्व की कोने-कोने से अलग-अलग मान्यताओं वाले, भाषाओं वाले, परंपराओं वाले ,संप्रदायों वाले लोग आते हैं और पवित्र नदियों के जल में स्नान कर मोक्ष के भागीदार बन रहे हैं l
भ्रातृ मंडली के अध्यक्ष श्री शशीभूषण मैठाणी ने सभी मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए मंडली के द्वारा इष्ट देव नागराज की अनुकंपा से समस्त पितरों के तृप्त्यर्थ तीर्थाटन उपक्रम के अंतर्गत महाकुंभ स्नान एवं अयोध्या दर्शन का कार्यक्रम समाचरित किया । इष्ट नागराज एवं मां कूर्मासनी का संस्मरण कर देहरादून से प्रस्थिति होकर आज जया एकादशी शनिवार को आस्था की डुबकी लगाई। तथा समस्त पितरों का तर्पण किया। तदनन्तरं जन्मभूमि अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। इस आध्यात्मिक यात्रा में हमारे मातृशक्तियों में सर्व श्रीमती हर्षी देवी, गोरा देवी, यशोदा देवी, कल्पेश्वरी देवी, आनन्दी देवी, सरोज देवी तथा रजनी देवी ने मातृत्व रूप सहभागिता प्रदान की । हमारे बधू मंडली में रेखा देवी, नीलम देवी, अनीता देवी, प्रेरणा देवी, मुन्नी देवी एवं सोनाली देवी ने सहभागी बनी जो अपने आप अनुपम सहयोग हैं । हमारे मंडली के संरक्षक संजय मैठाणी , उपाध्यक्ष प्रवीण मैठाणी, सचिव सुशील मैठाणी, सह.कोषाध्यक्ष गौरव मैठाणी, प्रवक्ता धीरेंद्र मैठाणी सहित वीरेंद्र मैठाणी, जितेन्द्र मैठाणी, धीरज मैठाणी हिमांशु मैठाणी तथा नीरज मैठाणी ने इस तीर्थाटन में योजना, क्रियान्वयन, निर्देशन, वितरण विभागों का कार्यभार पूर्णतया निर्वहन कर तीर्थ यात्रा को सुखद बनाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ANSHU GUPTA