काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठ का महा समागम 30 नवम्बर से

—समागम को लेकर सनातनधर्मियों में उत्साह, प्रधानमंत्री मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया

वाराणसी, 16 नवम्बर (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में 30 नवम्बर से 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग का महासमागम होगा। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित महासमागम में भागीदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। शनिवार को महासमागम के आयोजन से जुड़े मीरघाट स्थित शक्तिपीठ विशालाक्षी देवी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महा समागम के लिए काशी तैयार हो चली है। एक ही मंच पर शिवशक्ति के प्रतिनिधि के तौर पर आने वाले देशभर के धर्म स्थलों के धर्माचार्यों के स्वागत के लिए सनातनधर्मियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त पहल पर होने वाले महा समागम में बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल, तिब्बत में स्थित शक्तिपीठों के महंत, ट्रस्टी को भी निमंत्रण दिया गया है। देशभर के सभी शंकराचार्य, प्रमुख धर्माचार्यों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। महासमागम में उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश उड़ीसा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से धर्माचार्यों के आने की स्वीकृति आ चुकी है। कार्यक्रम को लेकर शहर को ॐ अंकित झंडे से भगवामय करने की भी तैयारी चल रही है। शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, बैनर लगाने का काम शुरू हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर