महादेवा में तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बाराबंकी, 12 अगस्त (हि.स.)। सावन मास के चौथे सोमवार पर महाभारत कालीन लोधेश्वर महादेवा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी काफी संख्या में आई थी। शाम चार बजे तक करीब तीन लाख श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किए जाने का अनुमान है। इससे पहले लोधेश्वर महादेवा मंदिर के कपाट जैसे ही रात बारह बजे बाद खुले दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतारें लगी।

मंदिर के प्रवेश द्वार पर कई थानों के इंस्पेक्टर लगाए गए थे, जबकि ऑडिटोरियम के पास भी भारी पुलिस बल लगाया गया था। इसके अलावा सीओ आलोक पाठक, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, कोतवाल रत्नेश पांडेय भी मंदिर के पास डयूटी में लगे रहे। ड्रोन कैमरा से निगरानी होती रही, सीसीटीवी कैमराें पर पुलिस अधिकारी नजर बनाये हुए थे।

महादेवा स्थित ऑडिटोरियम व पुराना हाईवे तथा बड़ी बाजार रोड पर गाड़ियां खड़ी की गई थी। यहां से महिला, पुरुष व बच्चे पैदल लोधेश्वर मंदिर की ओर बढ़ते गये। सभी श्रद्धालुओं काे वहां से तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। हालांकि ई रिक्शा से चल रहे बुजुर्गों को मंदिर तक पहुंचाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर