महागठबंधन के नेताओं ने बनाई चुनावी रणनीति, 20 मई काे भारत बंद का ऐलान
- Admin Admin
- May 04, 2025
पटना, 4 मई (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन ने बैठक कर 20 मई को भारत बंद का फैसला किया है।रविवार को पटना के आशियाना दीघा में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 मई को वामदलों की ओर से बंद का आह्वान किया गया है, जिसे महागठबंधन के सभी दल समर्थन देंगे। भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि मजदूरों के अधिकारों की मांग को लेकर 20 मई को भारत बंद का आह्वान किया गया है।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने नीतीश सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ रणनीति बनाकर जनता के बीच जाने की बातें कही। विकासशील पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन के नेताओं से चुनावी रणनीति, साझा चुनावी घोषणा पत्र और प्रचार को एकजुटता के साथ रणनीति बनाकर आगे बढ़ने पर जोर दिया।
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, तीनों वाम दलों के अलावा विकासशील पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी



