बुधवार को जिलेभर में धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व, तैयारियां पूरी

Mahashivratri festival will be celebrated with religious devotion across the district on Wednesday, preparations complete


कठुआ 25 फरवरी । 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों को सजाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का कार्य पूरा कर लिया हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवभक्त पूरी आस्था के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाते हैं, जिसके चलते जिलेभर के सभी शिवालयों में साफ सफाई का काम पूरा हो चुका हैं।

बीते मंगलवार को बसंतपुर के केंडें गांव स्थित शिव मंदिर में युवकों ने पूरे श्रद्धा भाव से मंदिर को सजाने के लिए तैयारियों में जुटे थे। इसी में शहर के शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि की तैयारियों के चलते सजावट और रंगरोगन काम पूरा हो गया है। कठुआ शहर में स्थित साधू की बावली मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है, जो इस बार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महाशिवरात्रि का पर्व जिले में पूरी धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

---------------

   

सम्बंधित खबर