महावीर मंडल ने सरहुल शोभायात्रा का स्वागत किया

रांची,01 अप्रैल (हि.स.)। आदिवासियों के सबसे बड़े प्रकृति पर्व सरहुल पर मंगलवार को मेन रोड स्थित सर्जना चौक के पास केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल ने सरहुल शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर समिति की ओर से चना और पानी सहित सवामणी बुंदिया का भी वितरण शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच किया गया।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन भी श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के स्वागत मंच पर पहुंचे। जहां उनका कान पर सरई फूल खोंसकर और अबीर लगाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, मंत्री सुभाष कुमार साहू, उप मंत्री संतोष गुप्ता, बलराम प्रसाद, उदय रवि दास, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत,सुनील कुमार वर्मा, प्रेम सिंह, अशोक यादव, दीपक ओझा सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर