महिला एवं बाल विकास निगम के पहल पर कुर्साकांटा में रुका बाल विवाह

अररिया, 19 अप्रैल(हि.स.)।

जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के एक गांव में महिला एवं बाल विकास निगम अररिया के पहल पर बाल विवाह को रोकी गई।महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के महिला हेल्पलाइन के 181 टोल फ्री नंबर पर किसी ने सूचना दी कि कुर्साकांटा प्रखंड के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी की जा रही है।जिसके बाद पटना से महिला एवं बाल विकास निगम के जिला जब कार्यालय को सूचना दी गई।

तत्पश्चात महिला बाल विकास निगम की जिले की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीएम अनिकेत कुमार और कुर्साकांटा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी और टीम गांव जाकर बच्ची के माता पिता के साथ गांव के प्रबुद्धजनों। से बातचीत की और बाल विवाह को निषेध बताते हुए ऐसा करने से मना किया।ग्रामीणों को बाल विवाह निषेध अधिनियम और उसक प्रावधान को लेकर जानकारी दी।जिसके बाद परिजनों और लड़की के दादा ने लिखित सहमति प्रदान कर नाबालिग बच्ची की शादी न करने की बात कही।मौके पर गांव के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर