महिला से युवक ने की सरेराह छेड़छाड़, वीडियो वायरल व आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद
- Admin Admin
- Aug 04, 2025
मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। महानगर में एक युवक द्वारा गली से गुजर रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आज तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने साेमवार काे बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो थाना नागफनी क्षेत्र के डिप्टी गंज का है। यह घटना रविवार शाम की है। मामले में आरोपित युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया हैं जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
वायरल वीडियो के अनुसार थाना नागपानी क्षेत्र के डिप्टी गंज स्थित गोल कोठी वाली गली पर एक महिला बाजार से सामान लेकर घर जा रही थी घर के पास जब वह गली में पहुंची तो पीछे से एक 24-25 साल का युवक आया और उसने महिला को पकड़कर उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने जब इसका विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू किया तो आरोपित युवक वहां से भाग गया और डिप्टी गंज चौराहे की तरफ चला गया। आरोपित युवक की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



