मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं को भेजी गई 10 हजार की सहायता राशि

भागलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को राज्य की लगभग 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 10,000 की सहायता राशि भेजी गई। इस योजना का लाभ भागलपुर जिले की करीब 10,000 महिलाओं को भी मिला है। भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा रहा।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर की जीविका दीदी फूलन कुमारी से सीधा संवाद किया। फूलन कुमारी ने कहा इस राशि ने हमें आत्मनिर्भर बनाया है। पहले महिलाओं को सम्मान और अवसर कम मिलता था। लेकिन मुख्यमंत्री की इस पहल ने हमारे जीवन में नई रोशनी लाई है। फूलन कुमारी ने बताया कि योजना से मिली राशि से उन्होंने अपने गांव में कपड़ों की दुकान खोली है। जिससे उन्हें प्रतिदिन 200–300 रुपये की आय हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह सहायता न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर