महौर–रियासी सड़क भूस्खलन से बंद

जम्मू,, 14 सितंबर (हि.स.)।

लगातार भूस्खलन के कारण महौर रियासी ग्रिफ सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। धर्मारी (डमन) इलाके में लगातार मिट्टी और पत्थर गिरने से सड़क बंद है, जिससे सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन स्थिति को सुधारने में जुटा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार सड़क कई दिनों तक पूरी तरह बंद रह सकती है। लोगों से अपील की गई है कि वे न पैदल और न ही वाहनों से इस मार्ग पर यात्रा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर