फतेहाबाद : बुजुर्ग की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सहित 28 पर दर्ज है केस

फतेहाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। टोहाना पुलिस ने गांव समैन में ट्रैक्टर से कुचलकर एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने आराेपित काे काेर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह सहित 28 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।

इस बारे में थाना सदर टोहाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में 17 नवंबर को गांव समैण निवासी कृष्ण पुत्र शमशेर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार 16 नवंबर को उसके पिता शमशेर सिंह पर आराेपिताें ने ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। इस पुलिस ने रामनिवास, नरेश, गांव के वर्तमान सरपंच रणबीर, सोमबीर, मनदीप, संदीप, प्रदीप, सुरेन्द्र, दीपेन्द्र, लोकेन्द्र, करनैल, बलराज, कर्म सिंह, सुबे सिंह, ईश्वर, रोहताश, युद्धवीर, कुलबीर, सुरेश, हरपाल, तेजबीर, तलवीर, प्रदीप, गुरदेव, शमशेर, सोहन व विनोद के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इस मामले में जांच अधिकारी एचसी मनजीत सिंह ने आरोपित सुरेन्द्र उर्फ शिन्द्र पुत्र छोटूराम निवासी समैण को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा

   

सम्बंधित खबर