हिसार : एचएयू में नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजाहिसार, 23 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई 20 लाख की ठगी मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बुगाना निवासी अजय के रूप् में हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने बुधवार काे बताया कि इस संबंध में 11 जुलाई 2024 को उक्त आरोपी अजय सहित चार नामजद आरोपियों पर एचएयू में नौकरी के नाम पर 20 लाख ठगने की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह जून 2021 में बुगाना निवासी अजय और नसीब से एक फ्लेक्स की दुकान पर मिला जहां आरोपी नसीब और अजय ने कहा कि उनकी बहुत जान पहचान है वे उन्हें सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे। जुलाई माह में आरोपियों ने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह एचएयू के वीसी का रिश्तेदार है और 15-15 लाख रुपए में दोनों को एचएयू में नौकरी लगवा देगा और एडवांस के रूप में 20 लाख रुपये ले लिए। साथ ही व्हाट्सएप पर दोनों के कागजात भी ले लिए। कुछ दिनों बाद शिकायतकर्ता के भाइयों को ज्वाइनिंग लेटर दिए और विभाग द्वारा वेरिफिकेशन का नाम ले 10-11 महीने निकाल दिए। शिकायतकर्ता द्वारा एचएयू के प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क करने पर उन्हें पता चला कि सभी ज्वाइनिंग लेटर झूठे है, जिस पर इन्हें ठगी का अहसास हुआ। जांचकर्ता अधिकारी एएसआई विक्रम ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। आरोपी अजय मामले में नामजद आरोपी है। उपरोक्त मामले में पहले दो आरोपियों नसीब और विजय सूरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अजय पर पहले भी एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर सिविल लाइन और एचटीएम थाना में केस दर्ज हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर