
मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। हलिया थाना पुलिस ने सोमवार को छेड़छाड़ की घटना में फरार चल रहे आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि 16 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें चार युवक एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को संज्ञान में लेकर हलिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई।
एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि छेड़खानी का मुख्य आरोपित पिंटू पाल मुरलिया के जंगल में छिपा है। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस और थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीमाें ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान मुठभेड़ में आराेपित पिंटू के दायें पैर में गोली जा लगी। उसे घायल हालत में गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस मामले में अन्य दो आरोपित दीपक भट्ट, विवेक पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना से जुड़े चौथे आरोपी आजाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा