नेकां की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था की मुख्य बैठक श्रीनगर में शुरू

श्रीनगर, 27 नवंबर(हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक आज नवा-ए-सुबह में पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे।

बैठक में संगठनात्मक मामलों और जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजनीतिक विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस बीच पत्रकारों से बातचीत में जदीबल के विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने कार्यसमिति की बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा परिस्थितियों और मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हम बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर मीडिया को औपचारिक बयान जारी करेंगे।

संगठनात्मक विस्तार या नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं पर सवालों के जवाब में सादिक ने कहा कि ऐसे फैसले पार्टी नेतृत्व उचित समय पर लेता है। उन्होंने कहा कि केवल मुख्यमंत्री ही जानते हैं कि उनका सत्रावसान कब और कैसे करना है। उन्होंने कहा कि चर्चा प्रक्रिया चल रही है।

इस बीच एनसी नेता अब्दुल मजीद लारमी ने पुष्टि की कि आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है और इसमें भाग लेना उनकी पसंद हैl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर