मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक 14 अप्रैल को अररिया में, मां खड़ेश्वरी काली से लेगी आशीर्वाद

अररिया 12 अप्रैल(हि.स.)।

मैथिली गीत सहित लोक गीत और विवाह से संबंधित लोक गीतों की प्रस्तुति से मैथिली और मिथिला को गौरवान्वित करने वाली मशहूर गायिका प्रिया मल्लिक 14 अप्रैल को अररिया मां खड़ेश्वरी काली से आशीर्वाद लेने पहुंचेगी।

प्रिया मल्लिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को वह मिथिला सुभाशीष यात्रा की शुरुआत कटिहार से करेगी और इसी कड़ी में 14 अप्रैल को अररिया पहुंचकर मां खड़ेश्वरी काली मां के मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही आशीर्वाद ग्रहण करेगी।दरअसल प्रिया मल्लिक गायिकी के बाद मिथिला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का निर्माण करने का ऐलान की है।फिल्म निर्माण का प्रारंभ वह देवता पूजा से कर रही है।इसी कड़ी में मैथिली भाषी क्षेत्र के देव मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की साथ आशीर्वाद ग्रहण करेगी।

प्रिया मल्लिक ने बताया कि फिल्म निर्माण से पूर्व मिथिला सुभाशीष यात्रा की शुरुआत कटिहार से कर रही है।13 अप्रैल को कटिहार के कालीबाड़ी में पूजा अर्चना के बाद संध्या सात बजे रेलवे के मैदान में संगीतमय संध्या के तहत अपनी प्रस्तुति देगी।प्रिया मल्लिक ने बताया कि कटिहार से उनकी पुरानी यादें जुड़ी है।कटिहार स्मृतिशेष उनके दादाजी की कर्मभूमि रही है।पिताजी की भी प्रारंभिक जीवन और पढ़ाई लिखाई कटिहार से हुई एक समय पूरा परिवार कटिहार के कालीबाड़ी रोड,उस जमाने में नाका नंबर 4 के बगल पुलिस क्वार्टर में रहा करता था। दादा स्मृति शेष शशिभूषण मल्लिक 1977 में कटिहार के थानाध्यक्ष हुआ करते थे।

उन्होंने बताया कि मैथिली के सैकड़ों लोक गीतों के साथ हिन्दी,भोजपुरी गानों का गायन की है। मैथिली भाषा कर्णप्रिय और दिल को छूने वाली विश्व की अन्य भाषाओं के अपेक्षा है।मिथिला और मैथिली का इतिहास गौरवान्वित करने वाला रहा है। उन्होंने बताया कि वह मैथिली सिनेमा बना रही है। ऐसे में सिनेमा निर्माण से पूर्व मिथिला के देवी देवताओं के साथ-साथ कथा के देवता के आशीर्वाद लेना जरूरी है।यही कारण है कि वह मिथिला सुभाशीष यात्रा पर निकली है और 13 अप्रैल को अररिया मां काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आंचलिक कथा सम्राट फणीश्वरनाथ रेणुजी के गांव भी जाएगी और आशीर्वाद प्राप्त करेगी।मैथिली को वैश्विक पहचान के लिए मिथिला के लोगों को मैथिली में बात करने को उन्होंने जरूरत करार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर