अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, ढाई कुंतल लहन नष्ट, भट्ठियां ध्वस्त
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

- आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प
मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत विजयपुर गांव के दीनूपुर मजरे में गुरुवार को आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही ढाई कुंतल लहन नष्ट कर दिया और कई भट्ठियां ध्वस्त कर दीं।
होली के त्योहार पर भारी मात्रा में देशी शराब बनाकर मोटी कमाई की योजना बना रहे शराब माफियाओं की पोल खुल गई। आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अजय कुमार गोंड ने दल-बल के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भट्ठी संचालकों की पहचान कर ली है। गांव निवासी दिनेश बिंद उर्फ बबलू पुत्र स्व. लालता प्रसाद, देवमती पत्नी स्व. लालता बिंद और अजोरा देवी पत्नी कृष्णा बिंद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
--छापेमारी के बाद फिर शुरू हो जाता है धंधा
गांववासियों ने बताया कि गैपुरा पुलिस चौकी से महज चार किलोमीटर दूर इस मजरे में पूरे साल अवैध शराब बनाने का धंधा चलता रहता है। आबकारी विभाग की कार्यवाही के कुछ दिनों बाद ही धंधेबाज फिर से अपनी गतिविधियां शुरू कर देते हैं, जिससे इलाके में अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाती।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा