खूंखार बने लकड़बग्घे के झुंड को दबोचने के लिए वन विभाग ने बनाई टीमें

हमीरपुर, 16 सितम्बर (हि.स.)। जिले में बीहड़ में बसे गांव में दर्जनों भेड़ों पर हमला कर जंगल में छिपे लकड़बग्घे के झुंड को पकड़ने के लिए अब वन विभाग ने बड़ी तैयारी की है। विभाग ने सोमवार को दो टीमें भी जंगल में काम्बिग के लिए लगाई हैं। वहीं खूंखार बने लकड़बग्घे के खौफ से दहशत में आए ग्रामीण भी अब लाठी डंडे से लैस होकर पहरा दे रहे हैं। वन विभाग की टीमों ने लकड़बग्घे के झुंड को दबोचने के लिए जाल भी लगाया है। लेकिन अभी तक टीम के हाथ खाली हैं।

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के पाटनपुर गांव में पिछले दिनों खूंखार लकड़बग्घे के झुंड ने रामनारायण पाल के पशुबाड़े में घुसकर दर्जनों भेड़ों पर हमला किया था। हमले में दो दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई थी। वहीं भेड़ों के एक दर्जन बच्चे लापता हैं। ग्रामीणाें की माने ताे गायब भेड़ों के बच्चे लकड़बग्घे के निवाला बन गए हैं। पशुबाड़े के अंदर से लेकर बाहर तक भेड़ों के क्षत-विक्षत शव देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना से पाटनपुर समेत आसपास के तमाम गांवों में लोग दहशत में है। कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसपी समेत वन विभाग के अधिकारियाें ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। लकड़बग्घे के झुंड को दबोचने के लिए बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मृत भेड़ों के पोस्टमार्टम कराने के बाद डीएफओ एके श्रीवास्तव ने पांच सदस्यीय एक टीम वन रेंजर एसके त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित की है। वहीं एक और टीम को गांव में लकड़बग्घे की निगरानी के लिए लगाया गया है। मंडल के वन संरक्षक एमके शुक्ला ने भी घटनास्थल पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। बता दें कि इससे पहले सरीला क्षेत्र के बीलपुर गांव में एक सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद पूरे गांव के लोगों ने सियार को मार डाला था।

लकड़बग्घे के हमले के बाद वन विभाग की टीमों ने अब गांव में डेरा डाला

वन विभाग के डीएफओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि लकड़बग्घे ने भेड़ों पर हमला किया है। बारिश और बाढ़ के कारण लकड़बग्घे भोजन की तलाश में शिकार कर रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि पाटनपुर व आसपास के इलाकों में लकड़बग्घे को दबोचने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही राजस्व और पुलिस की टीमें भी मुस्तैद की गई है। लकड़बग्घों को गिरफ्त में लेने के लिए जाल और पिंजड़ा भी लगाए जा रहे है।

आसपास के इलाकों में टीमों ने शुरू किया सर्च आपरेशन, ग्रामीण भी मुस्तैद

वन विभाग की टीमों ने पाटनपुर और आसपास के इलाकों में लकड़बग्घे के झुंड पकड़ने के लिए वन कर्मियाें की टीमों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। पूरी रात टीमें जंगल की खाक छानती रहीं लेकिन अभी तक खूंखार बने लकड़बग्घे का कोई सुराग नहीं लग सका। लकड़बग्घे का सुराग न मिलने से पाटनपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। गांव में सैकड़ों ग्रामीण हर रास्ते पर लाठी डंडे से लैस होकर पूरी रात निगरानी करते रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर