आयुर्वेद विश्व विद्यालय में मनाया विश्व मलेरिया दिवस : मलेरिया से बचाव के बताए तरीके

जोधपुर, 24 अप्रैल हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौरव नागर एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत के निर्देशानुसार कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजन किया गया।

शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंकिता आचार्य, डॉ. राकेश कुमार मीना एवं चतुर्थ वर्ष छात्र छगनाराम, कंचन मीणा, अंतिमा मीणा, आयुषी टाक एवं निकिता द्वारा मण्डोर गार्डन एवं संजीवनी होम्योपैथी चिकित्सालय जोधपुर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर लगभग 135 लोग लाभान्वित हुए। डॉ. अंकिता आचार्य एवं डॉ. राकेश कुमार मीना ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रेल को मनाया जाता है एवं 2025 की थीम है कि हमें मलेरिया के खिलाफ अपनी रणनीति को दोबारा सोचने, नए तरीकों को अपनाने और फिर से उत्साह के साथ काम करने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जिसका कारक प्लास्मोडियम परजीवी है। इस बीमारी का संक्रमण मादा एनाफीलीस मच्छर द्वारा काटने से होता है। साथ ही मलेरिया के लक्षण जैसे तेज सर्दी के साथ बुखार आना, सिरदर्द, पसीने के साथ बुखार उतरना इत्यादि की जानकारी दी। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए डॉ. अंकिता उपाध्याय ने मलेरिया से बचाव के विभिन्न उपाय मच्छरदानी के उपयोग, खिडक़ी दरवाजों पर जाली लगवाना, पूरी बांह के कपड़े पहनना, अपने घर एवं आसपास की जगहों पर पानी ना एकत्रित होने देना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि हफ्ते में एक बार कूलर, पानी की टंकी को साफ करना अतिआवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर