मालदा तृणमूल पार्षद हत्याकांड : नरेन्द्रनाथ तिवारी और स्वपन शर्मा मुख्य आरोपित, हत्या का मकसद अब भी स्पष्ट नहीं
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। मालदा में तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बाबला सरकार की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो मुख्य आरोपित नरेंद्रनाथ तिवारी और स्वपन शर्मा हैं। हालांकि, हत्या का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह जानकारी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतीम सरकार ने दी।
दो जनवरी को दुलाल सरकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना तब हुई जब वे इंग्लिश बाजार स्थित अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। पाइपलाइन मोड़ पर अपनी गाड़ी से उतरते ही चार मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया। जान बचाने के लिए वे एक दुकान में घुसे, लेकिन हमलावर वहां भी घुस गए और उन पर चार राउंड गोलियां चलाईं। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस हत्याकांड से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हुईं और जिला पुलिस अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया।
एडीजी सरकार ने बताया कि यह हत्या पूरी योजना के तहत की गई थी। आरोपितों ने कई दिनों तक इलाके की रेकी की थी। जांच में पता चला है कि हत्या के लिए 50 लाख की सुपारी दी गई थी। मुख्य आरोपित नरेंद्रनाथ तिवारी, जो तृणमूल हिंदी सेल के जिलाध्यक्ष हैं, और स्वपन शर्मा जो एक कुख्यात अपराधी हैं, ने हत्या की साजिश रची। स्वपन शर्मा पर बमबाजी सहित कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच जारी है और जल्द ही हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर