मालदह में पुलिस पर हमला, एएसआई घायल

मालदह, 11 मार्च (हि.स.)।पश्चिम बंगाल के मालदह जिले में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है। सोमवार को मोथाबाड़ी इलाके में पुलिस जब वाहनों की जांच कर रही थी, तब कुछ युवकों ने एक कार के वैध दस्तावेज न होने का आरोप लगाया और इसका लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया और झड़प में मोथाबाड़ी थाने के एएसआई रेजाउल करीम घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को पुलिस रोजाना की तरह मोथाबाड़ी के गीता मोड़ इलाके में नाका चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस की कार्रवाई का लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक सिविक वॉलंटियर ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे विवाद शुरू हो गया। युवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस खुद अवैध वाहन का इस्तेमाल कर रही है और स्थानीय लोगों से अवैध वसूली कर रही है।

इसके बाद पुलिस और युवकों के बीच बहस तेज हो गई। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल बुलाया, लेकिन तब तक स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो चुके थे। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने एएसआई रेजाउल करीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया।

मामले को बढ़ता देख मोथाबाड़ी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक माहौल तनावपूर्ण हो चुका था। बाद में वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

इस घटना के बाद राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है। हाल ही में राज्य की मंत्री साबिना यास्मिन ने एक बैठक में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे और कहा था कि यदि पुलिस अन्याय करती है तो पूरा तृणमूल कमेटी थाना घेराव करेगी। अब इस हमले के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस तरह की बयानबाजी से लोग कानून हाथ में लेने लगे हैं?

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर