देवकी कुमार बसु की जयंती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
कोलकाता, 25 नवंबर (हि. स.)। बंगाली तथा भारतीय फिल्म जगत के अग्रदूतों में से एक देवकी कुमार बसु की जन्मजयंती पर मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें याद करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “बंगला तथा भारतीय चलचित्र के प्रमुख पथप्रदर्शक देवकी कुमार बसु की जन्वार्षिकी पर मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”
देवकी कुमार बसु का जन्म पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में हुआ था। युवावस्था में वे ‘शक्ति’ नामक पत्रिका का संपादन करते थे, जो शक्तिगढ़ से प्रकाशित होती थी। महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए।
1932 में उनकी दो फिल्मों — निशिर डाक (निरव फिल्म) और चंडीदास — का बनी। चंडीदास को अपार सफलता मिली और इसी फिल्म ने उन्हें व्यापक लोकप्रियता दिलाई। इसके बाद वे बंगाली और भारतीय सिनेमा के शीर्ष निर्देशकों की श्रेणी में शामिल हो गए। देवकी कुमार बसु के योगदान को आज भी भारतीय सिनेमा में सम्मान और गर्व के साथ याद किया जाता है। उनके सृजनात्मक कार्यों ने फिल्मों को नई दिशा और नई भाषा प्रदान की, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



