कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं, लालफीताशाही खत्म करने के लिए ममता बनर्जी का सख्त निर्देश

कोलकाता, 3 मार्च (हि.स.) ।

विश्व बंग वाणिज्य सम्मेलन के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में पहली बार औद्योगिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में छोटे और मध्यम उद्योगों के विकास पर जोर देने के साथ अधिकारियों को लालफीताशाही खत्म करने का कड़ा निर्देश दिया। ममता बनर्जी ने साफ कहा कि फाइलें अटकने की वजह समझी जाए और बिना देरी के लंबित मामलों का निपटारा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अफसरों को चेताया कि किसी भी जरूरी फाइल को अनावश्यक कारणों से रोका न जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई फाइल रुकी हुई है, तो उसकी जांच कर जल्द समस्या का समाधान किया जाए ताकि औद्योगिक परियोजनाएं रुकें नहीं।

बैठक में ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार छोटे और मध्यम उद्योगों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और नए उद्योग लगाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फाइलों की निगरानी नियमित रूप से की जाए ताकि किसी भी स्तर पर अड़चन पैदा न हो।

मुख्यमंत्री की इस सख्त चेतावनी को उद्योग जगत के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। उनका यह प्रयास निवेशकों का भरोसा जीतने और बंगाल में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए अहम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर