महावीर जयंती पर ममता बनर्जी का संदेश: भले ही गोली मार दी जाए, एकता के मार्ग से नहीं हटेंगे
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

कोलकाता, 9 अप्रैल (हि.स.) । महावीर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया। नेताजी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को जैन समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, भले ही गोली मार दी जाए, फिर भी हम एकता के मार्ग से नहीं हटेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा कि देश की शक्ति एकता में निहित है। अगर समाज में विभाजन फैलाया गया, तो देश कमजोर पड़ जाएगा। उन्होंने सभी समुदायों से मिलजुल कर रहने और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में धर्म, जाति और भाषा के नाम पर किसी भी प्रकार का विभाजन देश के विकास में बाधा बन सकता है। इसलिए एकजुट रहना और एक-दूसरे का सम्मान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।
इस कार्यक्रम में जैन समुदाय के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ममता बनर्जी ने जैन धर्म के अहिंसा और सत्य के संदेश की भी सराहना की और कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर