कोलकाता कि वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के लिए केंद्र सरकार ने सराहा, ममता गदगद
- Admin Admin
- May 16, 2025
कोलकाता, 16 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर कोलकाता के नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के जिन तीन शहरों को वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार और पीएम-10 कणों में बड़ी गिरावट के लिए सम्मानित किया है, उनमें कोलकाता भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, कोलकाता ने एक बार फिर राह दिखाई है! भारत सरकार ने पीएम-10 स्तरों में उल्लेखनीय कमी और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के लिए तीन प्रमुख शहरों को सम्मानित किया है, जिनमें कोलकाता भी शामिल है। मैं कोलकाता की जनता का आभार प्रकट करती हूं। आइए, नागरिक और एजेंसियां मिलकर इस प्रयास को जारी रखें ताकि हमारा शहर और अधिक स्वच्छ और हरित बन सके।
राज्य सरकार का दावा है कि बीते कुछ वर्षों में कोलकाता में वायु प्रदूषण को लेकर व्यापक कदम उठाए गए हैं। इसमें हरित क्षेत्र बढ़ाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण और औद्योगिक गतिविधियों पर निगरानी जैसे उपाय शामिल हैं।
पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि महानगरों में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाना एक बड़ी चुनौती है, और कोलकाता द्वारा हासिल यह उपलब्धि अन्य शहरों के लिए मिसाल बन सकती है। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सख्त और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



