मुख्यमंत्री ने एसआईआर प्रक्रिया रोकने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र भेजा
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
कोलकाता, 20 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। गुरुवार को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बूथ स्तरीय अधिकारियों की कठिन परिस्थितियों और अपर्याप्त संसाधनों का उल्लेख करते हुए कहा कि इतने कम समय में इतने महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करना संभव नहीं है और इससे गंभीर त्रुटियों की आशंका बनी रहती है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में कोलकाता स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की भी आलोचना की। पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस कठिन परिस्थिति में मदद या समय सीमा बढ़ाने के बजाय सीईओ कार्यालय ‘डराने-धमकाने’ का रवैया अपना रहा है। बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं और कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि आयोग जमीनी हकीकत समझने से इनकार कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसआईआर प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए, ताकि बीएलओ पर दबाव कम हो और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य ठीक ढंग से पूरा किया जा सके।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



