नदिया, 02 फ़रवरी (हि. स.)। कालीगंज के विधायक नसीरुद्दीन अहमद की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने लिखा कि मेरे सहकर्मी नसीरुद्दीन अहमद (लाल), कालीगंज, नादिया से विधायक के आकस्मिक निधन से दुखी हूं।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि वह एक अनुभवी सार्वजनिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि होने के साथ ही हमारे भरोसेमंद साथी थे। वह एक वकील और एक बहुत अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता थे, और मैं वास्तव में उनका सम्मान करती था। उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने ने कालीगंज के विधायक नसीरुद्दीन अहमद की मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय