राजारहाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया हाउसिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

कोलकाता, 17 जुलाई (हि.स)।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को न्यू टाउन, राजारहाट में कम आय वर्ग के लोगों के लिए दो अत्याधुनिक बहुमंजिला आवास परिसरों का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का नाम है ‘निजन्न’ और ‘सुजन्न’, जिन्हें खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाया गया है ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए सात एकड़ जमीन मुफ्त में आवंटित की है, जबकि निर्माण पर कुल 290 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। दोनों आवास परिसरों में कुल 1210 फ्लैट बनाए गए हैं, जो बाजार मूल्य की तुलना में बहुत कम कीमत पर लोगों को दिए जाएंगे। इन फ्लैट्स को लॉटरी के माध्यम से दिया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे ।
इस अवसर पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की असहयोगात्मक रवैये के चलते कई महत्वपूर्ण योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने केंद्र पर बुनियादी जरूरतों में भी बिचौलियों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा किराज्य सरकार ने बंगाल में अब तक 45 लाख से अधिक घर बांग्ला आवास योजना के तहत बनाए हैं।
इन दो आवास परिसरों के अलावा मुख्यमंत्री ने राजारहाट क्षेत्र में अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी लोकार्पण किया, जिनमें एक अत्याधुनिक बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा 'सुसंपन्न', बच्चों के लिए खास पार्क 'तरुन्न', फूड कोर्ट, कैफेटेरिया और मॉर्निंग वॉक ट्रैक शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय