ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत

जम्मू, 21 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। मृतक रविवार देर रात बडी ब्राह्मणा इलाके में ट्रैक पार कर रहा था तभी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के क्षत-विक्षत शव को कानूनी औपचारिकताओं और पहचान के लिए जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर