
दक्षिण दिनाजपुर, 16 अप्रैल (हि. स.)। पतिराम स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के अधिकारी शव को बालुरघाट अस्पताल के आपातकालीन विभाग में छोड़कर भाग गए। बुधवार को यह मामला सामने आते ही व्यापक तनाव फैल गई। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन से संपर्क भी किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम अभिषेक घोष (37) है। वह पतिराम के रहने वाले थे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे बालुरघाट जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग में अभिषेक को भर्ती के लिए लाया गया था। इसके बाद जब अस्पताल स्टाफ ने अभिषेक को लाने वाले लोगों से आधार कार्ड व अन्य जानकारी मांगी तो बहाना बनकर निकल गए। आरोप है कि व्यक्ति के परिवार को उसकी मौत की सूचना तक नहीं दी गई। बाद में मामले की जानकारी होने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।
मृतक के परिजनों के अनुसार अभिषेक को सात दिन पहले पतिराम स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया। इसीलिए उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने इस घटना की उचित की मांग में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, नशा मुक्ति केंद्र के मालिक का दावा है कि उन्हें उस दिन की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार