उत्तर दिनाजपुर, 02 फ़रवरी (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर के दालखोला में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक दंपति के नाम पूजा मंडल और धीरेंद्र विश्वास हैं। उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी, और उनकी एक बेटी भी है। धीरेन पुणे में बिरयानी की दुकान चलाता था और हाल ही में पुणे से दालखोला आया था, जहां वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल में रह रहा था।
पूजा के पिता ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे वह घर से निकले। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि दोनों के बीच कोई वैवाहिक कलह थी।
दोपहर करीब 11 बजे, पूजा के पिता को पता चला कि उनके घर में कुछ गड़बड़ हुई है। जब वह दोपहर में घर लौटे, तो उन्होंने अपनी पोती को रोते हुए सुना और अंदर जाकर देखा कि पूजा का शव फर्श पर पड़ा था, घर रक्तरंजित था। उसी समय उन्हें पता चला कि धीरेन ने दालखोला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।
खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं है कि इस घटना के पीछे वैवाहिक कलह है या कोई और कारण। दालखोला चौकी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि मामले की सही स्थिति का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय