कोलकाता, 24 जून (हि. स.)। कोलकाता के पूर्वी छोर पर स्थित केस्टोपुर इलाके में मंगलवार तड़के एक आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तड़के करीब 3:30 बजे देखी गई, जब इमारत के भूतल में अचानक आग की लपटें उठती नजर आईं। यह इलाका बागुईहाटी थाने के अंतर्गत आता है। घटना की सूचना मिलते ही 4:05 बजे दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर पहुंची और सुबह करीब 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक झुलसे हुए व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सब्यसाची चक्रवर्ती के रूप में की गई है, जो उस इमारत के भूतल पर फंसे हुए थे।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



