पश्चिम बंगाल : बेटी को दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाना शिक्षक पिता को पड़ा भारी, युवक ने जान ले ली

कोलकाता, 14 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में बेटी को दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाने पर एक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। 52 वर्षीय शिक्षक सफिउल आलम पर करीब 25 दिन पहले चाकू से हमला किया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है।

सफिउल आलम शमशेरगंज के रतनपुर इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। उनकी बेटी स्थानीय स्कूल में पढ़ती थी। आरोप है कि उसी इलाके का युवक अहाद शेख उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते परेशान करता था। जब बेटी ने घर पर इस बारे में बताया, तो सफिउल ने युवक से बात की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित सफिउल ने उसे दूसरे स्कूल में दाखिला दिला दिया।

इससे नाराज होकर अहाद शेख ने 25 दिन पहले शाम को सफिउल पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सफिउल को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात उनकी मौत हो गई।

जंगीपुर पुलिस जिला अधीक्षक आनंद राय ने मंगलवार को बताया कि आरोपित अहाद शेख को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब सफिउल की मौत के बाद उस पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित फिलहाल जेल हिरासत में है।

स्थानीय लोगों ने शिक्षक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर