केवी हीरानगर के मानव शर्मा ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जम्मू संभाग का गौरव बढ़ाया
- Neha Gupta
- Apr 09, 2025

कठुआ 09 अप्रैल । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हीरानगर के दसवीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र मानव शर्मा ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अपनी विशिष्ट उपलब्धि से जम्मू संभाग का गौरव बढ़ाया।
मानव शर्मा ने फूड, हेल्थ और हाइजीन से संबंधित अपने उत्कृष्ट वैज्ञानिक मॉडल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय सफलता के लिए केवीएस कमिश्नर द्वारा उन्हें प्रथम स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई, जो उनकी मेहनत, समर्पण और रचनात्मक सोच का प्रमाण है। इस उपलब्धि के लिए मानव शर्मा के माता-पिता केवी हीरानगर के समर्पित शिक्षकगण, विद्यालय की आदरणीय प्राचार्या और जम्मू संभाग के उपायुक्त का मार्गदर्शन सराहनीय रहा है। जम्मू संभाग से मानव शर्मा के साथ गए 22 बच्चों में से जम्मू क्षेत्र के दो और बच्चों के भी प्रोजेक्ट्स आपदा प्रबंधन प्रथम स्थान और स्रोत प्रबंधन - तृतीय स्थान हासिल किए। यह सम्मान न केवल हीरानगर बल्कि पूरे जम्मू संभाग के लिए गर्व का विषय है। इस सफलता से प्रेरित होकर क्षेत्र के अन्य छात्र भी विज्ञान और नवाचार के प्रति अपना रुझान विकसित कर सकेंगे।
---------------



