तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- Admin Admin
- Jul 03, 2025
लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को आगामी 04 जुलाई शुक्रवार की सुबह दस बजे रखा गया है। आम महोत्सव में तरह तरह के आमों का प्रदर्शन होगा, आम खाने की प्रतियोगिता होगी और आम किसानों, क्रेता विक्रेता व निर्यातकों के मध्य आम से संबंधित विचारों का आदान प्रदान होगा। उक्त जानकारी कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात, उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



