मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को किया ढेर, एक जवान बलिदान
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
इंफाल, 11 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर में जिरीबाम जिले के बड़ाबेकरा उप-मंडल के जकुराधोरे कारोंग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 11 सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया है। गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी बलिदान हो गया। घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है।
मणिपुर के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह इलाके में छापा मारा। उग्रवादी बड़ाबेकरा डिवीजन के अंतर्गत जकुराधोरे कारोंग में आतंक फैला रहे थे। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ को गई। इसमें 11 उग्रवादी मारे गए।वहीं एक सीआरपीएफ जवान बलिदान हो गया।
पुलिस मुख्यालय की ओर से अभी तक मारे गए उग्रवादियों के पहचान की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश