मणिपुर में केसीपी (पी) के दो कैडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार, ब्राउन शुगर बरामद

इंफाल, 03 मार्च (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने इंफाल-ईस्ट जिले के इरिलबुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत एंड्रो के पास नागरियान हिल के शिखर से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान युमनाम अबुंग सिंह उर्फ चिंगकपा (39) और थांगजाम जॉयकुमार सिंह (52) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपित हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी एवं आम जनता, निजी कंपनियों और सरकारी अधिकारियों से जबरन उगाही में संलिप्त थे। इनके पास से 9 एमएम की दो पिस्तौल और दो मैगजीन, चीन निर्मित दो हैंड ग्रेनेड, 9 एमएम की 10 जिंदा गोलियां, 5.56 एमएम इंसास की 10 जिंदा गोलियां, इंसास राइफल की एक मैगजीन तथा एक स्लिंग बैग बरामद किया गया।

इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने एक अन्य अभियान में कांगपोकपी जिले के लाइमाखोंग थाना क्षेत्र के हराओथेल इलाके में एक अवैध बंकर को ध्वस्त कर दिया।

एक अलग अभियान में, मणिपुर पुलिस ने सेनापति जिले के सेनापति थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर अपर कथिखो करोंग के पास केएसटीसी वेस्ट डंपिंग क्षेत्र से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बिश्वजीत हजारिका (46) और इरफान हक (34) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से 828 ग्राम वजन के 20 साबुनदानी (संभावित ब्राउन शुगर) और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर