नए पुलिसकर्मियों के तबादलों में दखलअंदाजी से बचें: बीरेन सिंह

इंफाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने नए भर्ती हुए पुलिस कर्मियों के परिवारों से अपील की है कि वे पुलिस कर्मियों के तबादलों और पदस्थापनों में हस्तक्षेप से नहीं करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं और नए भर्ती कर्मियों को सरकार की ट्रांसफर पोस्टिंग नीति में निर्धारित मानदंडों पर राज्य और देश की सेवा करने का अवसर देना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग की अखंडता और पारदर्शिता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इम्फाल के वाइरी पंगेई स्थित मणिपुर पुलिस फायरिंग रेंज और वहां बन रहे अस्थायी बैरकों का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में असम के लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी से 10वीं और 11वीं भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के लिए 1946 नए भर्ती हुए पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में पास हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं और 11वीं आईआरबी को विशेष रूप से राजमार्ग सुरक्षा के लिए बनाया गया था। राज्य की वर्तमान स्थिति और नए भर्ती कर्मियों द्वारा दिखाए गए अनुशासन को ध्यान में रखते हुए बैरकों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 800 से 1000 नए भर्ती कर्मियों को अस्थायी बैरकों में तैनात किया जाएगा, जहां वे विशेष कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और राज्य के कानून-व्यवस्था स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीमों का गठन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर