त्रिपुरा में मणिपुरी युवक हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

अगरतला, 10 फरवरी (हि.स.)। त्रिपुरा की सुरक्षा एजेंसियों, जिसमें कस्टम्स डिवीजन भी शामिल है, ने खवाई जिले के शिंगिचेर्रा में मणिपुर के एक निवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपित के पास से चार पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ, जिसे कथित रूप से बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी।

त्रिपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को मणिपुर के एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जो सीमा पार हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ा था। वह असम के लमडिंग से अगरतला आ रही गुवाहाटी-अगरतला स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहा था, जिसे सुरक्षा बलों ने ट्रैक करना शुरू किया।

खुफिया सूचना के आधार पर अधिकारियों ने बॉर्डर पोस्ट शिंगिचेर्रा के पास हाई-अलर्ट ऑपरेशन चलाया। संदिग्ध को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने से पहले ही रोक लिया गया। उसके पास से रूसी, अमेरिकी और भारतीय निर्मित चार पिस्तौल, 150 गोलियां (.32मिमी) और पांच मैगजीन बरामद हुईं।

जब्त किए गए हथियारों के बाद आरोपित को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत मामला दर्ज कर खवाई के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि तस्करी नेटवर्क के अन्य संबंधों की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर