मणिपुर ने दी वीर सपूत दीपक चिंगाखम को अंतिम श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर इंफाल लाया गया
- Admin Admin
- May 13, 2025
इंफाल, 13 मई (हि.स.)। पाकिस्तान सीमा पार से 10 मई को खारखोला बॉर्डर आउट पोस्ट पर ड्रोन हमले में शहीद हुए बीएसएफ के कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) दीपक चिंगाखम का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गृह राज्य मणिपुर लाया गया।
बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने 25 वर्षीय इस वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूरे वातावरण में गम और गर्व का माहौल था, जब दीपक को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। इम्फाल पूर्वी जिले के याइरिपोक याम्बेम निवासी दीपक ने हाल ही में भारत-पाक तनाव के बीच एक पाकिस्तानी पोस्ट को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। दुर्भाग्यवश, एक ड्रोन हमले में वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दीपक बेहद साहसी और समर्पित जवान थे। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में अग्रणी भूमिका निभाई। बीएसएफ परिवार उनके परिवार के साथ हर मोर्चे पर खड़ा रहेगा।
राज्य सरकार और जनता ने उनके बलिदान को नमन करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा में लगे जवानों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन दोहराया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



