वोटर लिस्ट संशोधन विवाद पर मुख्य सचिव दिल्ली रवाना, आयोग के सामने देंगे सफाई
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
कोलकाता, 13 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए। उन्हें चुनाव आयोग ने समन भेजकर राष्ट्रीय राजधानी में उपस्थित होने के लिए कहा था। मामला राज्य सरकार द्वारा उन अधिकारियों को निलंबित न करने का है, जिन पर वोटर लिस्ट संशोधन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं।
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को 13 अगस्त शाम पांच बजे तक निर्वाचन सदन में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर पूरे मामले की जानकारी देने के निर्देश दिए थे।
राज्य सरकार का कहना है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, उनके निलंबन और एफआईआर दर्ज करना अनुचित रूप से कठोर कदम होगा। सरकार का मानना है कि ऐसा करने से अधिकारियों का मनोबल प्रभावित हो सकता है। इसी तर्क को स्पष्ट करने के लिए मुख्य सचिव दिल्ली पहुंचे हैं।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पंत आयोग को राज्य सरकार का रुख विस्तार से समझाएंगे और बताएंगे कि क्यों तत्काल निलंबन उचित नहीं है। चुनाव आयोग ने सोमवार को मुख्य सचिव को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिया था कि गड़बड़ी में संलिप्त अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय



